These AP 7th Class Hindi Important Questions 8th Lesson आओ हिन्दी सीखें will help students prepare well for the exams.
AP Board 7th Class Hindi 8th Lesson Important Questions and Answers आओ हिन्दी सीखें
व्याकरण कार्य
सूचना के अनुसार उत्तर लिखिए।
1. रेखांकित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए।
1. दोनों एक ही कक्षा के छात्र हैं।
उत्तर:
विद्यार्थी
2. वह एक स्त्री है।
उत्तर:
औरत
3. हिंदी सीखना हमारा कर्तव्य है।
उत्तर:
विधि
4. घोडा तेज़ दौडता है।
उत्तर:
अश्व
5. तुम गलत क्यों बोलते हो?
उत्तर:
अशुद्ध
2. रेखांकित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए।
1. हमारी हिंदी सरल भाषा है।
उत्तर:
कठिन/मुश्किल
2. राजू पाठशाला में नया है।
उत्तर:
पुराना
3. हिंदी बहुत अच्छी है।
उत्तर:
बुरी
4. हाँ सही है।
उत्तर:
गलत
5. रात में ही सोना चाहिए।
उत्तर:
दिन
3. रेखांकित शब्दों के अर्थ अपनी मात्रुभाषा में लिखिए।
1. भारत में अलग – अलग भाषाएँ बोली जाती हैं।
उत्तर:
భాషలు
2. दोनों कक्षा में बातचीत करते हैं।
उत्तर:
మాట్లాడుకొను
3. मैदान में कई घोडे हैं।
उत्तर:
ఆటస్థలము
4. मुझे शरबत पीना है।
उत्तर:
పానీయము
5. तुम मेरी बात सुनो।
उत्तर:
మాట
4. नीचे दिये गये शब्दों को वाक्यों में प्रयोग कीजिए।
1. मैदान : बच्चे मैदान में खेलते हैं।
2. छात्र : वह सातवीं कक्षा का छात्र है।
3. घर : मैं घर जाना चाहता हूँ।
4. गलत : तुम गलत कैसे बोली?
5. बालक : बालक कहानी सुन रहा है।
5. अंकों को अक्षरों में लिखिए।
1. 84 – चौरासी
2.65 = पैंसठ
3. 51 = इक्कावन
4. 36- – छत्तीस
5. 44 = चौंतालीस
6. 29 = उनतीस
6. अशुद्ध वर्तनीवाले कोष्ठक में ‘×’ लगाइए।
1. अ) पाठशाला ( ) आ) बाथ ( ) इ) गलती ( ) ई) पढाती ( )
उत्तर:
आ) ×
2. अ) राजू ( ) आ) नया ( ) इ) मइदान ( ) ई) कक्षा ( )
उत्तर:
इ) ×
3. अ) वयाकरण ( ) आ) तेलुगु ( ) इ) सरला ( ) ई) घोडा ( )
उत्तर:
अ) ×
4. अ) घोडा ( ) आ) हिंदी ( ) इ) गलत ( ) ई) मातरबाषा ( )
उत्तर:
ई) ×
5. अ) कषा ( ) आ) बात ( ) इ) सरल ( ) ई) मैदान ( )
उत्तर:
अ) ×
7. अंकों में लिखिए।
1. चौदह = 14
2. बाईस = 22
3. छप्पन = 56
4. तैंतीस = 33
5. बयालीस = 42
6. सत्तर = 70
8. सही कारक चिहनों से खाली जगहें भरिए।
1. हिंदी ….. बातचीत कीजिए।
उत्तर:
में
2. लिंग और वचन ….. प्रयोग में कई गलतियाँ होती हैं।
उत्तर:
के
3. राजू और रमा दोनों एक ही कक्षा …… छात्रा हैं।
उत्तर:
के
4. राजू पाठशाला ….. नया है।
उत्तर:
में
5. मैदान …….. कई घोडे हैं।
उत्तर:
में
9. सही क्रिया शब्दों से खाली जगहें भरिए।
1. हाँ, सही है। अब ……… . (गये/चलें)
उत्तर:
चलें
2. अरे, गलती हो …… (गाय/गयी)
उत्तर:
गयी
3. अब हिंदी व्याकरण अच्छी तरह समझने …. हो। (रहे/लगे)
उत्तर:
लगे
4. मैं भी अच्छी हिंदी ………. सकूँगा। (कह/बोल)
उत्तर:
बोल
5. मुझे पानी ……. है। (पीना/पीता)
उत्तर:
पीना
10. रेखांकित शब्दों की वर्तनी शुद्ध करके पूरा वाक्य लिखिए।
1. तुम्हारी मातरबाशा क्या है?
उत्तर:
मात्रुभाषा
2. सरला हमें हिंदी पड़ाती है।
उत्तर:
पढ़ाती
3. मैदान में कई गोढ़े हैं।
उत्तर:
घोडे
4. तुम मेरी भात सुनो।
उत्तर:
बात
5. मुझे षरभत पीना है।
उत्तर:
शरबत
11. रेखांकित शब्दों के लिंग बदलकर वाक्य फिर से लिखिए।
1. महिलाएँ और लडकियाँ सामूहिक रूप से गीत गाती हैं।
उत्तर:
पुरुष और लडके सामूहिक रूप से गीत गाते हैं ।
2. माँ झूला झूलती है।
उत्तर:
बाप झूला झूलता है।
3. बहन भाई के पास बैठी है।
उत्तर:
भाई, भाई के पास बैठा है।
4. अध्यापिका वीणा बजाती हैं।
उत्तर:
अध्यापक वीणा बजाते हैं।
5. गाय घास चरती है।
उत्तर:
बैल घास चरता है।
6. पेड़ पर कौआ बैठा है।
उत्तर:
पेड पर मादा कौआ बैठी है।
7. पंडित कहानी सुनाता है।
उत्तर:
पंडिताइन कहानी सुनाती हैं।
12. रेखांकित शब्दों के वचन बदलकर लिखिए।
1. भारत में अलग – अलग भाषाएँ बोली जाती हैं।
उत्तर:
भाषा
2. मैदान में घोडा है।
उत्तर:
घोडे
3. अरे, गलती हो गयी।
उत्तर:
गलतियाँ
4. एक शब्द में उत्तर दो।
उत्तर:
शब्द
5. मैदान में बच्चे दौड़ रहे हैं।
उत्तर:
बच्चा
13. सर्वनाम शब्द पहचानकर लिखिए।
1. मैं राजू हूँ।
उत्तर:
मैं
2. वे स्त्री हैं।
उत्तर:
वे
3. तुम भी बात करो।
उत्तर:
तुम
4. आप अध्यापक है।
उत्तर:
आप
5. वह घर जा रहा है।
उत्तर:
वह
14. उचित शब्दों से खाली जगह भरिए।
1. मेरी ……….. हिंदी है। (मात्रुभाषा/परभाषा)
उत्तर:
मात्रुभाषा
2. राजू …….. में नया है। (घर/पाठशाला)
उत्तर:
पाठशाला
3. मुझे पानी ……… है। (पीना/खाना)
उत्तर:
पीना
4. तुम मेरी बात …….. है। (सुनिए/सुनो)
उत्तर:
सुनो
5. ‘तुम्हारी’ नहीं तुम्हारा ………। (कह/कहो)
उत्तर:
कहो
अपठित – गद्यांश
निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए।
I. डॉ. अंबेडकर राजनैतिक आज़ादी के साथ सामाजिक और आर्थिक आज़ादी भी चाहते थे। उनको कमज़ोर वर्ग के प्रति सहानुभूति थी। वे उनके दुखों को दूर करने का प्रयत्न करते थे। दर असल वे पीड़ित मानवता के प्रवक्ता थे। वे सच्चे राष्ट्रप्रेमी और समाज सुधारक थे।
प्रश्न :
1. कमज़ोर वर्ग के प्रति सहानुभूति किन्हें थी?
A) राजाजी को
B) गाँधीजी को
C) डॉ. अंबेडकर को
D) नानक को
उत्तर:
C) डॉ. अंबेडकर को
2. डॉ. अंबेड्कर किसके प्रवक्ता थे?
A) पीडित मानवता के
B) हिंसा के
C) विज्ञान के
D) अशांति के
उत्तर:
A) पीडित मानवता के
3. सच्चे राष्ट्रप्रेमी और समाज सुधारक कौन थे?
A) नेहरू
B) तिलक
C) बोस
D) अंबेडकर
उत्तर:
D) अंबेडकर
4. डॉ. अंबेडकर राजनैतिक आज़ादी के साथ – साथ किस आजादी को चाहते थे?
A) धार्मिक
B) नैतिक
C) सामाजिक तथा आर्थिक
D) समानता रूपी
उत्तर:
C) सामाजिक तथा आर्थिक
5. उपर्युक्त गद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक निम्न में से क्या होगा?
A) आज़ादी
B) डॉ. अंबेड्कर
C) डॉ. राधाकृष्णन
D) डॉ. मेहता
उत्तर:
B) डॉ. अंबेड्कर
II. आज के दिन इसी समय मैंने अपने दोस्त कैलाश के साथ किशनसिंह होटल में तीन नबंर की चाय पी थी। किशन सिंह की बनाई चाय के नंबर हुआ करते थे – एक नंबर की चाय हलकी, दो नंबर की मध्यम तेज़ और तीन नंबर की स्पेशल हुआ करती थी।
प्रश्न :
1. किस होटल में चाय पी थी?
A) किशोर सिंह
B) किलाडी सिंह
C) किरण सिंह
D) किशन सिंह
उत्तर:
D) किशन सिंह
2. चाय किसने बनायी?
A) किसान सिंह
B) किशन सिंह
C) किशोर सिंह
D) ये सब
उत्तर:
B) किशन सिंह
3. किशन सिंह की बनाई चाय के कितने नबंर हुआ करते थे?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
उत्तर:
B) तीन
4. तीन नंबर की चाय कैसी हुआ करती थी?
A) मध्यम
B) हलकी
C) स्पेशल
D) तेज़
उत्तर:
C) स्पेशल
5. इस अनुच्छेद में एक दोस्त का नाम आया है – वह कौन है?
A) किशनसिंह
B) किशोर
C) कैलाश
D) विनोद
उत्तर:
C) कैलाश
III. किसी गाँव में एक गरीब औरत रहती थी। वह मटके बनाकर बेचती थी । वह मटके लेकर शहर जाती थी। वहाँ उन्हें बेचती थी। मटके बेचकर वह शहर से घरेलू ज़रूरत की चीजें खरीदकर लाती थी। एक दिन वह मटके लेकर शहर जा रही थी। वह रास्ते में एक छायादार पेड के नीचे आराम करने के लिए बैठ गई। उसने अपनी पोटली खोली और उसमें से रोटियाँ निकाल कर खाई।
प्रश्न :
1. गरीब औरत क्या काम करती थी?
A) भीख माँगती थी।
B) कागज चुनती थी।
C) मटके बेचती थी।
D) तरकारी बेचती थी।
उत्तर:
C) मटके बेचती थी।
2. गरीब औरत उन्हें कहाँ बेचती?
A) शहर में
B) गाँव में
C) रेल में
D) बस में
उत्तर:
A) शहर में
3. गरीब औरत कहाँ बैठ गई?
A) घर में
B) चौराहे में
C) जंगल में
D) पेड़ के नीचे
उत्तर:
D) पेड़ के नीचे
4. गरीब औरत शहर से क्या लाती थी?
A) कपडे
B) घरेलू चीजें
C) बरतन
D) चावल
उत्तर:
B) घरेलू चीजें
5. उसने पेड़ के नीचे क्या किया?
A) सोई
B) रोटियाँ खाई
C) फल खाई
D) चावल खाई
उत्तर:
B) रोटियाँ खाई
IV. श्री नारायण गुरु का जन्म सन् 1885 में तिरुवनन्तपुरम जिले के ‘सम्पशन्दी’ नामक गाँव में हुआ। इनकी माता का नाम कुट्टियम्मा और पिता का नाम माडानासान था। बचपन में नारायण गुरु का नाम ‘नाणू’ था। नाणू ने कम उम्र में मलयालम भाषा के साथ – साथ वेद, शास्त्र काव्य एवं पुराणों का गहरा अध्ययन किया।
प्रश्न :
1. नारायण गुरु का जन्म कहाँ हुआ?
A) संपेग वागु में
B) सम्पशंदी में
C) सर्पवरम में
D) समरपेट में
उत्तर:
B) सम्पशंदी में
2. बचपन में नारायण गुरु का नाम क्या था?
A) बन्नी
B) बंटु
C) चिन्न
D) नाणू
उत्तर:
D) नाणू
3. नारायण गुरु का जन्म कब हुआ?
A) सन् 1860 में
B) सन् 1962 में
C) सन् 1881 में
D) सन् 1885 में
उत्तर:
D) सन् 1885 में
4. नारायण गुरु की माँ का नाम क्या था?
A) कोटम्मा
B) साम्राज्यम्मा
C) कुट्टियम्मा
D) मुनियम्मा
उत्तर:
C) कुट्टियम्मा
5. नाणू ने कम उम्र में ही इस भाषा का गहरा अध्ययन किया
A) तमिल
B) मलयालम
C) फ़ारसी
D) पंजाबी
उत्तर:
B) मलयालम
बहुविकल्पीय प्रश्न
निम्न लिखित प्रश्नों के सही उत्तर विकल्पों से चुनकर कोष्ठक में लिखिए।
1. हिंदी हमारी संपर्क भाषा है। (रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द पहचानिए।)
A) बोली
B) जवान
C) वाणी
D) ये सब
उत्तर:
D) ये सब
2. हिंदी सरल भाषा है। (रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए।)
A) कठिन
B) आसान
C) उभार
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
A) कठिन
3. राजू और रमा दोनों एक ही कक्षा के छात्र है। (रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।)
A) अध्यापकी
B) अध्यापिका
C) अध्यापाकी
D) अध्यापक
उत्तर:
B) अध्यापिका
4. बेमेल शब्द पहचानिए।
A) प्लूटो
B) चाँद
C) पृथ्वी
D) सूरज
उत्तर:
D) सूरज
5. बेमेल शब्द पहचानिए।
A) स्कूल
B) कॉलेज
C) हाईकोर्ट
D) विश्व विद्यालय
उत्तर:
C) हाईकोर्ट
6. मैं राजू हूँ। (इस वाक्य में सर्वनाम शब्द को पहचानिए।)
A) मैं
B) राजू
C) हूँ
D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर:
A) मैं
7. मेरी मातृभाषा तेलुगु है। (व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है?)
A) सर्वनाम
B) संज्ञा
C) क्रिया
D) विशेषण
उत्तर:
B) संज्ञा
8. सरला जी हमें हिन्दी पढाती है। (इस वाक्य में क्रिया शब्द को पहचानिए।)
A) सरला
B) जी
C) हमें
D) पढाती
उत्तर:
D) पढाती
9. हिंदी व्याकरण अच्छी तरह समझने लगे हो। (इस वाक्य में विशेषण शब्द पहचानिए)
A) अच्छी
B) व्याकरण
C) हिंदी
D) लगे हो
उत्तर:
A) अच्छी
10. शुद्ध वर्तनी शब्द पहचानिए।
A) बाषा
B) फानी
C) पढना
D) गोडा
उत्तर:
C) पढना
11. अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिए।
A) भहुत
B) घोडा
C) अच्छा
D) पढ़
उत्तर:
A) भहुत
12. अध्यापिका पाठ पढाती है। (रेखांकित शब्द का पुल्लिंग रूप पहचानिए।)
A) सर्ग
B) वर्ग
C) स्कूल
D) पाठशाला
उत्तर:
D) पाठशाला
13. घोडा दौडता है। (रेखांकित शब्द का वचन बदलिए।)
A) घोडी
B) घोडे
C) घोडा
D) घोड़ियाँ
उत्तर:
B) घोडे
14. मैदान ….. कई गाय हैं। (उचित कारक चिह्न से रिक्तस्थान भरिए।)
A) से
B) को
C) में
D) की
उत्तर:
C) में
15. सही क्रम वाला वाक्य पहचानिए।
A) पानी पीना है मुझे
B) पीना है मुझे पानी
C) मुझे पानी पीना है।
D) पानी है पीना मुझे
उत्तर:
C) मुझे पानी पीना है।
16. शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) तुम मेरी बात सुनो।
B) वह बात सुने।
C) वह घर जाय।
D) मैं ने बोला।
उत्तर:
A) तुम मेरी बात सुनो।
17. सरला जी हमें हिंदी ….. है। (उचित क्रिया शब्द से रिक्तस्थान भरिए।)
A) पढती
B) पढ़ाती
C) कहती
D) सुनती
उत्तर:
B) पढ़ाती
18. 72 – इसे अक्षरों में पहचानिए।
A) अठ्ठासी
B) बहत्तर
C) नवासी
D) उन्नासी
उत्तर:
B) बहत्तर
19. सतहत्तर – इसे अंकों में पहचानिए।
A) 77
B) 19
C) 40
D) 20
उत्तर:
A) 77
20. तुम्हारा घर ………. है? (उचित शब्द से रिक्त स्थान भरिए।)
A) कहाँ
B) कौन
C) क्या
D) क्यों
उत्तर:
A) कहाँ
21. भारत में अलग – अलग भाषाएँ बोली जाती हैं। (व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द पहचानिए।)
A) संज्ञा
B) क्रिया
C) अव्यय
D) विशेषण
उत्तर:
A) संज्ञा
22. हिंदी सरल भाषा है। (वाक्य में विशेषण शब्द को पहचानिए।)
A) हिंदी
B) सरल
C) भाषा
D) है
उत्तर:
B) सरल
23. तुम भी वहाँ जा सकते हो। (इस वाक्य में सर्वनाम शब्द को पहचानिए।)
A) वहाँ
B) जा सकते
C) तुम
D) भी वहाँ
उत्तर:
C) तुम
24. मुझे शरबत पीना है। (इस वाक्य में क्रिया शब्द पहचानिए।)
A) मुझे
B) शरबत
C) भविष्यत
D) संधि काल
उत्तर:
D) संधि काल
25. तुम्हारा घर कहाँ है? (रेखांकित शब्द का बहुवचन रूप पहचानिए।)
A) घर
B) कहाँ
C) है
D) तुम्हारी
उत्तर:
A) घर
26. पंडिताइन सभा में बोल रही है। (रेखांकित शब्द का पुल्लिंग रूप पहचानिए।)
A) पंडित
B) पंडिती
C) पंडिता
D) पंडितो
उत्तर:
A) पंडित
27. तुम भी अब हिंदी ……… अच्छी तरह समझने लगे हो। (उचित शब्द से रिक्त स्थान भरिए।)
A) ग्रामर
B) व्याकरण
C) संज्ञा
D) विशेषण
उत्तर:
B) व्याकरण
28. समाज का विकास हमारे हाथों में ही है। (रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द पहचानिए।)
A) पतन
B) अउन्नति
C) वृद्धि
D) ये सब
उत्तर:
C) वृद्धि
29. यह तो नया भवन है। (रेखांकित शब्द का अर्थ पहचानिए।)
A) पुराना
B) प्राचीन
C) अर्वाचीन
D) आधुनिक
उत्तर:
D) आधुनिक
30. राजू रमा के लिए परिचित लडका ही है। (रेखांकित शब्द का विलोम शब्द पहचानिए।)
A) सुपरिचित
B) सपरिचित
C) अपरिचित
D) ये सब
उत्तर:
C) अपरिचित
31. बेमेल शब्द पहचानिए।
A) गोपी
B) सरला
C) सुधीर
D) वेंकट
उत्तर:
B) सरला
32. 64 – हिंदी अक्षरों में पहचानिए।
A) छियालीस
B) चौंसठ
C) पचहत्तर
D) इक्कीस
उत्तर:
B) चौंसठ
33. मैं आज ही स्कूल जा रही हूँ। (वाक्य का काल पहचानिए।)
A) भूत
B) वर्तमान
C) है
D) पीना है
उत्तर:
B) वर्तमान
34. सही क्रम वाला वाक्य पहचानिए।
A) तुम गलत कैसे बोली?
B) गलत तुम बोली कैसे
C) कैसे गलत बोली तुम?
D) बोली गलत तुम कैसे?
उत्तर:
A) तुम गलत कैसे बोली?
35. एक सौ चौबीस – इसे अंकों में पहचानिए।
A) 136
B) 128
C) 124
D) 144
उत्तर:
C) 124
36. अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिए।
A) अभ
B) गलत
C) तुम
D) चले
उत्तर:
A) अभ
37. शुद्ध वर्तनीवाला शब्द पहचानिए।
A) सुकूल
B) घर
C) लढ़की
D) बाथ
उत्तर:
B) घर
38. महिलाएँ, लडकियाँ, सुबह, सहेलियाँ – इनमें से बेमेल शब्द पहचानिए।
A) लडकियाँ
B) सुबह
C) सहेलियाँ
D) महिलाएँ
उत्तर:
B) सुबह
39. वह मेरा साथी है। (रेखांकित शब्द का स्त्रीलिंग रूप पहचानिए।)
A) साथिन
B) दोस्त
C) दोस्ती
D) ये सब
उत्तर:
A) साथिन
40. बातचीत करते रहने …… गलतियाँ सुधर जाएँगी। (उचित कारक चिहन से रिक्त स्थान भरिए।)
A) से
B) के
C) में
D) को
उत्तर:
A) से